आगरा
फ्रांसीसी पर्यटक का बैग हुआ गुम पुलिस ने लौटाया

आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में फ्रांसीसी पर्यटक का बैग गुम होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए, CCTV कैमरों की मदद व अथक प्रयास से पर्यटक का कीमती सामान वापस कराया गया। पर्यटक द्वारा आगरा पुलिस की सराहना की गई।