2 करोड़ 16 लाख रुपए का डोडा पोस्त जब्त

जयपुर। राजस्थान में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर नागौर जिले की पांचौड़ी पुलिस ने एक खेत में छापा मार कर 1441 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 करोड़ 16 लाख रुपए बताई जा रही है।
खेत में छुपाया था डोडा पोस्त का जखीरा :
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन के निर्देश पर इनामी अपराधियों, गैंगस्टर, संगठित गिरोहों इत्यादि के बारे में आसूचना संकलन कर धर पकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसका सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा और नेतृत्व पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत कर रहे थे।
इसी दौरान टीम के हेड कांस्टेबल महावीर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि भेड़ गांव का श्रवणराम विश्नोई (40) अपने खेत में अवैध डोडा पोस्त छिपाए बैठा है। सूचना की पुष्टि होते ही स्थानीय थाना पांचौड़ी टीम को अवगत कराया गया। टीम ने आरोपी श्रवणराम के खेत पर छापा मारा। पुलिस ने वहां से 50 कट्टों में भरा 1441 किलो डोडा पोस्त बरामद किया और मौके से ही आरोपी श्रवण राम को गिरफ्तार कर लिया।