बरहन में अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

आगरा। एत्मादपुर में थाना बरहन क्षेत्र के जमालनगर भैंस रेलवे ओवरब्रिज के पास सोमवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अंकित शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 43 वर्ष है। उसने चेक शर्ट और काली पैंट पहन रखी थी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया और अन्य इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।पुलिस के अनुसार यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक वहां से गुजरने वाली किसी ट्रेन से गिरा हो सकता है। घटनास्थल की स्थिति और शव की दशा को देखते हुए यह संभावना प्रबल मानी जा रही है। फिलहाल, मामला संदिग्ध परिस्थितियों से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।