ताई कवांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन

आगरा। यूथ खेलों इंडिया के कॉर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अमित अग्रवाल और आगरा जिला कॉर्डिनेटर केशव के द्वारा आगरा के फाउंड्री नगर बूस्टन पब्लिक स्कूल में जिला ताई कवांडो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतिभागी अनुष्ठा यश अनमोल आयुष शौर्य स्पर्श विवेक फैजान दिव्यांशु आदि ने पदक प्राप्त किया जिसमें सेंट बी एस पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहा और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एस पी सिंह बघेल मंत्री भारत सरकार और मनीष वर्मा महानगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) मौजूद रहे साथ ही बूस्टन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पृथ्वी राज सिंह और ओम प्रकाश वर्मा, मनीष पंडित , शिवम पचौरी, आदि सम्मानित अतिथिगण और ट्रेनर जितेंद्र, प्रथम, शिवानी, अभिषेक, नरेंद्र, विवेक, अमन, भूमि, तान्या, और ऋषिका मौजूद रहे।