सीएम योगी ने आगरा विकास प्राधिकरण की ₹1,515.47 करोड़ लागत की ‘अटलपुरम् टाउनशिप’ का किया शुभारंभ

आगरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आगरा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को परखा। मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित इस बैठक में आगरा मंडल के जनपद आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस संवाद श्रृंखला के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि विकास की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि वे जनता की वास्तविक आवश्यकताओं को पूरा करें। इससे पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजनान्तर्गत आगरा विकास प्राधिकरण की ₹1,515.47 करोड़ लागत की ‘अटलपुरम् टाउनशिप’ का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में हर विधायक से उनके निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं, जन अपेक्षाओं और विकास प्राथमिकताओं पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केवल सरकारी योजनाओं की समीक्षा करना नहीं है बल्कि जनप्रतिनिधियों की जमीनी समझ और अनुभवों को विकास कार्यों में शामिल करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जन प्रतिनिधियों के जो भी प्रस्ताव आएं उन्हें कार्ययोजना में शामिल करें और यह सुनिश्चित करें कि विकास का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे।विकास कार्यों के लिए धन के अभाव से जुड़े सवाल पर सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर उनसे प्रस्ताव लें और विकास कार्यों के लिए प्राप्त संपूर्ण धनराशि का व्यय करें। उन्होंने चेताया कि समय से कार्य योजना, प्रस्ताव और स्वीकृति न होने पर कई विभागों का बजट वापस चला जाता है, जो सरकार की मंशा के खिलाफ है। उन्होंने सभी परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर भी जोर दिया।