यूपीहाथरस

रक्षाबंधन से पहले बाजार गुलजार, उमड़ रहे खरीदार

हाथरस। रक्षाबंधन का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, शहर के बाजार भी गुलजार हो गए हैं। कई तरह की राखियां ग्राहकों को लुभा रही हैं। बहनों ने भाइयों के लिए मनपसंद राखियों की खरीदारी शुरू कर दी है। कोलकाता की बनीं राखियां ज्यादा बिक रही हैं।
सड़क किनारे राखियों की कई दुकानें सजी हुई हैं। जरकिन नग की राखियां, कोलकाता की बनी राखियां खरीदारों की पहली पसंद हैं। रंग-बिरंगे रेशमी धागों से बनीं राखियां भी लोग खरीद रहे हैं। बाजार में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखी उपलब्ध हैं। बच्चों की पोकेमान, स्पाइडरमैन, टेडी बियर सहित कई प्रकार की राखियां मौजूद हैं। राखियों के बाजार में खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआा है। इससे दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। शहर की दुकानों पर देसी घी से बना घेवर 520 रुपये किलो व वनस्पति घी से बना घेवर ढाई सौ से तीन सौ रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है। दुकानों पर केसर, का घेवर, सूतफैनी आदि सामान सजा नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button