बल्केश्वर में शुरू हुई अग्रसेन जयंती की तैयारी, केशव अग्रवाल बनाये अग्रसेन जयंती के संयोजक

आगरा। श्री अग्रबंधु सेवा ट्रस्ट ने महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 22 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जयंती पूरे शहर में उत्साह के साथ मनाई जाएगी। मंगलवार को ट्रस्ट की बैठक बल्केश्वर स्थित सकारात्मक भवन रखी गयी। अध्यक्ष वी.के. अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज बल्केश्वर क्षेत्र में पिछले 25 वर्षो से अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा निकाली जा रही है। अग्रसेन जयंती 2025 के लिए केशव अग्रवाल व कंचन मित्तल को संयोजक, नरेंद्र अग्रवाल आर्य, बॉबी अग्रवाल जौनई, आलोक सिंघल एवं आरती अग्रवाल को सह संयोजक बनाने की घोषणा की। मुख्य संरक्षक संतोष गोयल ने बताया कि उमेश गोयल धर्म को सर्व व्यवस्था प्रमुख और अन्य कार्यकर्ताओ को उनके कार्य अनुसार प्रभारी बनाया गया। सभी संयोजक प्रभारियों का सम्मान माला पहना कर किया गया। सभी का धन्यवाद उपाध्यक्ष चंद्रेश गर्ग ने दिया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश चंद सिंघल, अमित अग्रवाल ग्वाला, महामंत्री सतीश चंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, आशा अग्रवाल, बेबी अग्रवाल, रितु गोयल आदि मौजूद रहे।