आगराजनता की आवाज़

खंदौली में अब कौन करेगा जनता की सुनवाई, जब जनसुनवाई पर सेक्रेटरी ने लगा दी फ़र्ज़ी रिपोर्ट

भूपेंद्र भारद्वाज मौत

आगरा। खंदौली क्षेत्र के गांव मदनपुर में नगला चतुरा से दयालबाग़ जाने वाला मार्ग अभी तक पक्का नहीं बन सका है और लगातार शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण लोगों को कीचड़ भरे मार्ग से होकर निकलना पड़ता है।

इस मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों आ आना-जाना लगा रहता है,लेकिन ये मार्ग पिछले काफी समय से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और मार्ग अभी तक कच्चा है। जिससे थोड़ी सी ही बरसात में मार्ग पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो जाता है। वर्तमान में पक्की सड़क की तो बात दूर हैं, मार्ग खड़ंजा लगने के लिए भी तरस रहा है। गांव के निवासी राज सिंह, कान्हा,आदि ने बताया कि इस मार्ग से आगरा दयालबाग आने जाने वाले राहगीर इस मार्ग से होकर निकलते हैं। बरसात के बाद से मार्ग पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हुआ पड़ा है। जिस कारण आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो राहगीर कीचड़ भरे इस रास्ते में बाइकों से गिर भी जाते हैं और उन्हें चोट भी लग जाती है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायतें की गई, लेकिन कोई सुनवाई होती नजर नहीं आ रही है। मामले में ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है की सेक्रेटरी ने फर्जी फोटो,फर्जी दस्तखत के साथ रिपोर्ट को आगे भेज दिया। और मामला वही ख़त्म कर दिया गया। जब फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाने पर ग्रामीण एक जुट होकर कार्यालय पर गए तो सेक्रेटरी यशवंत सिंह ने गाली गिलोज शुरू कर दी और उनको कार्यालय से भगा दिया।

शिकायत करने वालों में राज सिंह,कान्हा,धर्मेंद्र,रंजीत,हंसराज सिंह,रिंकू,भोला,रूपबसंत,धीरज,रामरतन फौजी,राकेश,मुकेश,महेश,कृपाल सिंह आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button