आगरा
खंदौली के बंद कारखाने से चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

आगरा। थाना सदर पुलिस ने सदर क्षेत्र में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए कैमरों की बैटरी चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में चोरों ने चोरी की वारदात भी कबूली है। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि सादाबाद के देवेश और खेरागढ़ के नगला कमाल के सनी को गिरफ्तार किया गया है। चोरों के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी का सामान और एक आटो बरामद हुआ है। आरोपितों ने खंदौली में बंद कारखाने से चोरी की बात भी कबूली है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।