आगरा

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस पलटी, मची चीख-पुकार, दर्जनों घायल

आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस पलटी, चीख पुकार के बीच बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। यूपी के गोंडा से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर बस बुधवार सुबह आगरा क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गई, जिस समय हादसा हुआ अधिकांश यात्री सो रहे थे। तेज आवास से उनकी नींद खुल गई, यात्रियों के सिर सीट से टकराने के साथ ही गंभीर चोट भी आईं। चीख पुकार मचने पर सुरक्षा कर्मी आ गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे का कारण पता नहीं चल सका है। हादसे में घायल अधिकांश गोंडा के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह 4:30 बजे के करीब गोंडा से 50 सवारियां लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस चालक को थाना डौकी क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 6.400 पर नींद की झपकी लग गई। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में जाकर पलट गई। सवारियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी पर यूपीडा की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा।

हादसे में कुसमा देवी पत्नी रामपाल पथार थाना तरबगंज गोंडा, सुधीर रावत पुत्र कमलेश चंद्रपुर कितौली थाना परसपुर गोंडा, उषा पत्नी देवनारायण गोंडा, अभिषेक पुत्र देवनारायण, उपेंद्र पुत्र घनश्याम मिश्र निवासी खेड़ा परसपुर गोंडा, वफा पुत्री अजीज जाफरी निवासी मेवतयान गोंडा, जयप्रकाश तिवारी पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी मंगोलपुरी नई दिल्ली, रवि प्रकाश पुत्र दरसू निवासी बाराबंकी, मनीष पुत्र दीनानाथ रावत निवासी गोंडा, रामजी पुत्र रघुराज निवासी छतकपुरवा मौजा, अजय पाठक पुत्र द्वारकानाथ पाठक निवासी मंगोलपुरी न्यू दिल्ली, नमिता पत्नी सत्येंद्र निवासी करनैलगंज, स्वरा पुत्री सत्येंद्र, आयुष पुत्र बृजेश निवासी आजमगढ़ टिकमा, रामजीत सिंह पुत्र रघुराज निवासी छतुकपुरवा, मौजा महादेवा, थाना तरफगंज गोंडा घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button