जिला अध्यक्ष ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत किया झंडो का वितरण

हाथरस। 13 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहर के विभिन्न मार्गो में तिरंगे झंडे का वितरण किया गया, इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया की पार्टी के द्वारा सभी मंडल अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा बड़ी संख्या में तिरंगा झंडों का वितरण किया जा रहा है, इस अवसर पर झंडा वितरण करने वालों में जिला मंत्री संध्या आर्य, जिला मंत्री हरीश सेंगर, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भीख़म सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह गहलोत भोला सिंह रावत, पवन सिकरवार, नगर महामंत्री कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, सतीश माहौर, भूपेंद्र कौशिक, प्रवीण कुमार, विवेक गुप्ता, सोनिया नारंग, राजकुमार जैन, डॉ राजकुमार गुप्ता, धीरज जैन, डम्बेश चक, आयुष अग्रवाल,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।