हाथरस

स्वतंत्रता दिवस से 2 दिन पूर्व “मां तुझे प्रणाम” भव्य तिरंगा यात्रा निकाली, पूर्व पालिकाध्यक्ष ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

हाथरस। 13 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से 2 दिन पूर्व “मां तुझे प्रणाम” भव्य तिरंगा यात्रा नगर पालिका परिषद हाथरस के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने स्थानीय सीयल स्थित श्रीमती ओमवती देवी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ निकाली ! तिरंगा यात्रा ओमवती देवी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर किला गेट, जामा मस्जिद चौराहा, चावल गेट,सादाबाद गेट होती हुई आगरा रोड स्थित शहीद पार्क पर सम्पन्न हुई !
तिरंगा यात्रा का स्वागत निवर्तमान पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने अपने आवास पर बच्चों को रिफ्रेशमेंट देकर और पुष्प वर्षा कर किया !
तिरंगा यात्रा में पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा स्कूली बच्चे शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व स्थानीय लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे और भारत की है शान तिरंगा, भारत की पहचान तिरंगा ! तीन रंग का प्यारा झंडा, घर-घर में लहराये तिरंगा, भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे गगन भेदी नारे लगा रहे थे !
इस मौके पर शहीद पार्क पर पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने शहीदों की प्रतिमाओं को साफ किया और माल्यार्पण किया तथा सभी ने पुष्प वर्षा कर शहीदों को नमन किया । शहीद पार्क पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि गर्व से सीना फूल जाता है जब तिरंगा लहराता है, उन्होंने तिरंगा के तीन रंगों पर भी प्रकाश डाला ! श्री शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई दिशा में बढ़ रहा है ! हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है ! उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत राहगीरो को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए !
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा के साथ-साथ ओमवती देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुशवाहा,भाजपा जिला मंत्री हरिशंकर राणा भूरा पहलवान, नगर मंत्री दिनेश शर्मा, विमल दीक्षित पूर्व सभासद, विशाल दीक्षित पूर्व सभासद, सुनील पंडित सभासद, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय,मोहित शर्मा, अशोक गुरु, स्मृति पाठक मंडल अध्यक्ष भाजपा, गुंजा शर्मा जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, रितु गौतम महिला मोर्चा, रमेश राजपूत, जीतू शर्मा, सुचिता जॉन, ताराचंद्र महेश्वरी,दिलीप चौधरी, मोहित शर्मा, मूलचंद वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष बीजेपी, संजय सक्सेना, वरुण शर्मा, अर्जुन शर्मा,अनिल केटर,मनोज कुशवाहा प्रधानाचार्य ओमवती देवी इंटर कॉलेज के अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद थे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button