हाथरस

जनपद के कृषकों को ही खाद का विक्रय करना सुनिश्चित करें विक्रेता : जिला कृषि अधिकारी

हाथरस। जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में यूरिया लगभग 8000 मेट्रिक टन एवं डीएपी 1650 टन एनपीके 2800 टन वर्तमान में जनपद में उपलब्ध है कृषक भाइयों से अनुरोध है कि वह अपनी खसरा खतौनी ले जाकर सहकारी समितियां या निजी क्षेत्र की दुकानों से यूरिया अथवा अन्य उर्वरक क्रय कर सकते है अधिकारी द्वारा आज उर्वरकों की निगरानी एवं बिक्री का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें सहकारी समिति मुरसान, सहकारी समिति सुजावलपुर, सहकारी समिति खेड़िया कला, पी के भारत क्रॉप साइंस मुरसान ,श्रीराम ट्रेडर्स नगला रति आईएफएफडीसी नगला हरी का निरीक्षण किया गया । सहकारी समिति मुरसान एवं मेसर्स श्रीराम ट्रेडर्स नगला राती को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है ,आईएफएससी नगला हरी से एक उर्वरक का नमूना ग्रहित किया गया है जिसे प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा जाएगा। उर्वरकों के विक्रय में अनियमितता बरतने के कारण मेसर्स बांके बिहारी किसान सेवा केंद्र सासनी , बांके बिहारी खाद भंडार बाजितपुर एवं मां वैष्णो ट्रेडर्स लाखनू का लाइसेंस निरस्त किया गया है ।
कृषक भाइयों से अनुरोध है कि उर्वरकों का अनावश्यक भंडारण ना करें । जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। लगभग 800 मीट्रिक टन प्रपोजिशनिंग यूरिया बफर गोदाम में भंडारित है।समस्त सहकारी समिति एवं निजी फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे जनपद के कृषकों को ही खाद का विक्रय करना सुनिश्चित करें। कृषक भाइयों की समस्या के निस्तारण हेतु कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित है जिनके no 8126556290 एवं 9410290381 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button