दाउजी मेले के पत्रकार सम्मेलन पर नीरज चक्रपाणि की पत्रकार साथियों के साथ जोरदार दावेदारी

हाथरस। लक्खी मेला श्री दाउजी में होने वाले विशाल पत्रकार सम्मेलन की कमान संभालने के लिए आज जिले के पत्रकारों में जबरदस्त हलचल रही।
दर्जनों वरिष्ठ पत्रकारों के साथ पहुंचे मान्यता प्राप्त पत्रकार नीरज चक्रपाणि ने जिलाधिकारी को अपना नामांकन सौंपते हुए जोरदार दावेदारी पेश की।नीरज चक्रपाणि और साथियों ने जिलाधिकारी से साफ कहा सम्मेलन का दायित्व उसी को मिले जो योग्य और बेदाग हो, ताकि पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे।
जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया जांच के बाद ही घोषणा होगी।
यह सुनकर मौजूद पत्रकारों ने तालियों और ध्वनि मत से निर्णय का स्वागत किया।
इस मौके पर संजय शर्मा महादेव शरण अटल, विष्णु नागर, मयंक वशिष्ठ, संजय दीक्षित, राजकुमार वार्ष्णेय,, संजय दीक्षित,, शम्मी गौतम, दीनदयाल सारस्वत, दिनेश कुशवाह, सुमित कुमार, सुमित भारद्वाज, ,अनूप चौधरी, जितेंद्र गौतम, एवर सिंह, सरफराज, पीसी शर्मा, राजू शर्मा, विष्णु सारस्वत, मनोज शर्मा, आरिफ खान और राजकुमार, नरेश सागर,सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।