बीजेपी एमएलसी के बेटे ने ट्रैफिक हवलदार से की बदसलूकी, वीडियो वायरल

हाथरस। जिले में सत्ता के नशे का एक मामला सुर्खियों में है। बीजेपी एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे पर ट्रैफिक हवलदार से अभद्रता करने का आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे एक हवलदार ने एमएलसी के बेटे की गाड़ी को जाम लगाने से रोकने का प्रयास किया। इस पर वह भड़क गया और अपमानजनक लहजे में हवलदार से बोला – “भाग यहां से”। आरोप है कि उसने पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की भी की। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर हवलदार के साथ हुई बदसलूकी दिखाई दे रही है। इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना के बाद से पुलिसकर्मियों में नाराजगी देखी जा रही है।