सादाबाद पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से फिरोजाबाद से चोरी की एक जेसीबी मशीन व एक टैक्ट्रर बरामद

हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को ताजपुर से पहले बम्बा की पुलिया से गिरफ्तार किया गया । जिसका नाम विष्णु पुत्र ओमी निवासी ताजपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस है। जिनके कब्जे से चोरी की एक जेसीबी मशीन UP83DT6328 चैसिंस नं0 HAR3DXINV03384248 तथा इंजन नं0 H00447823 व एक चोरी का टैक्ट्रर महिन्द्रा 275 चैसिंस नं0 MBNGAAEGBSRC4736(कीमत करीब 45,00,000 रूपये) बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुये पूछताछ में बताया कि यह जेसीबी मशीन मै फिरोजाबाद से 4-5 दिन पहले चोरी करके लाया था। तथा इस ट्रेक्टर को में आगरा से फतेहाबाद क्षेत्र से चोरी करके लाया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम थाना प्रभारी योगेश कुमार मय टीम थाना सादाबाद जनपद हाथरस है।