थाना एत्माउद्दौला पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर मोबाइल चोरों को मुठभेड़ में दबोचा

आगरा। थाना एत्माउद्दौला में 12 अगस्त को कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल और 4 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। इस दौरान एक आरोपी को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसीपी पीयूष कांत ने बताया- 12 अगस्त को मोबाइल और चार हजार रुपये छीनने की घटना हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी आज फिर से घटना की योजना बना रहे हैं। इस पर टीमों का गठन किया गया। थाना एत्माउद्दौला टीम ने प्रकाश नगर पुरानी पुलिया के पास नाकाबंदी की। एक ऑटो को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ऑटो चालक ने कच्चे रास्ते पर ऑटो उतार दिया। पुलिस टीम पर फायर किया गया।
जवाबी फायरिंग में इमरान पुत्र जमील के गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के दो अन्य साथी-सानू पुत्र सायरा बानो उर्फ़ रसीद और अल्ताफ़ पुत्र अब्बास अली को भी गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने इमरान के कब्जे से 1 तमंचा,1 जिंदा और 1 खोखा कारतूस.315 बोर, छीना गया मोबाइल और 3 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।