महिला की धारदार हथियार मारकर हुई सनसनीखेज हत्या की घटना मे नामजद एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, तीन युवकों पूर्व में भेजा जा चुका है जेल

हाथरस 04.07.2025 को वादी राजू शर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी न्यू राजेन्द्र नगर थाना बन्ना देवी जनपद अलीगढ द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि मेरी पुत्री ने तीन वर्ष पूर्व जीतू उर्फ आदित्य पुत्र रामपाल निवासी नसरतपुर थाना कोतवाली कासगंज के साथ प्रेम विवाह किया था। जो शराब पीकर मेरी पुत्री के साथ मारपीट व परेशान करता था। जिससे मेरी पुत्र ने करन पुत्र लटूरी निवासी हसनपुर बारू थाना सादाबाद के साथ रहने लगी थी। जिससे जीतू उर्फ आदित्य अपने साथीयों के साथ मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी । उक्त सूचना के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सहपऊ को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीमो के अथक प्रयासोपरान्त ग्राउन्ड, टेक्निकल इंटेलीजेन्स व अन्य श्रोतो से प्राप्त सूचनाओं के अभिसंकलन से 10.07.2025 को थाना सहपऊ पुलिस द्वारा थाना सहपऊ क्षेत्रांतर्गत हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए नामजद आरोपी जीतू उर्फ आदित्य( मृतका का पूर्व पति) व प्रकाश मे आये अभियुक्त आशीष को गिरफ्तार किया गया था।बतथा दिनाँक 17.07.2025 को विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये अभियुक्त करन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में अभियोग मे नामजद अभियुक्त रिन्कू पुत्र सुम्मेर निवासी नगला भवानी थाना सोंरों जनपद कांसगज को थाना सहपऊ पुलिस द्वार दिनांक 13.08.2025 को रेलवे स्टेशन मानिकपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा मय टीम थाना सहपऊ जनपद हाथरस है।