
आगरा। चोरों का आतंक दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है चोरों ने वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव बांसबादाम में चोरों ने घर में घुसकर लाखों की नगदी व जेवरात चोरी की गई घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चोरी थाना खंदौली के गांव बांसबादाम में हुई, जहां राहुल पुत्र सत्यपाल सिंह के घर चोर सीढ़ियों के ऊपर लगे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। चोरों ने सो रहे परिजनों के कमरों की बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे 1.50 लाख रुपये नकद, 7–8 तोले सोने के जेवरात और कपड़े चोरी कर लिए। सुबह करीब तीन बजे जब राहुल की पत्नी जागी तो कमरे की कुंडी लगी देख शोर मचा दिया। परिजन जब तक बाहर निकले, चोर फरार हो चुके थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी।