एत्मादपुर में टूटी पड़ी विद्युत लाइन से किसान की मौत

आगरा। एत्मादपुर की ग्राम पंचायत चावली के गांव गढ़ी छःजीत में खेत में टूटी पड़ी विद्युत लाइन से किसान की मौत हो गई। बचाने दौड़ा उसका बेटा भी करंट लगने से घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार विद्युत लाइन तीन से खेत में टूटी पड़ी थी, शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने उसे सही नहीं कराया। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान की जान गई है। जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी छःजीत के किसान राजपाल चौहान (45) बुधवार को अपने खेत पर चारा काटने गए थे। वह खेत के चारों तरफ लगी तार की फेंसिंग में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गए। पिता को बचाने आया बेटा मोहित भी करंट लगने से घायल हो गया। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दोनों को तार से हटाया। स्वजन व ग्रामीण दोनों घायलों को उपचार के लिए ले गए।
डॉक्टर ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया और घायल मोहित को उपचार के बाद घर भेज दिया। राजपाल की मौतकी सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। शव को लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया। उनका कहना था विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान की जान चली गई। स्वजनों का कहना था कि तीन दिन पहले तार टूटने की चावली बिजलीघर पर सूचना दी थी, लेकिन कोई उसे सही करने नहीं आया। सूचना पर घटनास्थल पर एसडीएम सुमित कुमार सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया पोस्टमार्टम में करंट से मौत होने का कारण आने पर परिवार को पांच लाख रुपये की राशि परिवार को दी जाएगी। वहीं, एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।