आगरा
खंदौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा एक क्विंटल अवैध मीट

आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज पर एक बड़ी कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक क्विंटल अवैध मीट से भरा टेम्पो पकड़ा। पुलिस ने टेम्पो चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। चालक खंदौली के व्यापारियान मोहल्ला का रहने वाला है। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया के अनुसार, जब्त किए गए मीट के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। खंदौली क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अवैध मीट तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस ने इस नेटवर्क को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही है।