आगरा
ट्रैक्टर के हेरो चुराने वाला चोर गिरफ्तार, अन्य साथी फरार

आगरा बरहन पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है उसके पास से चोरी के खेत जोतने वाले हेरो बरामद किए हैं आरोपी ने चौकड़ा से हेरो चोरी किए थे अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया मुकदमा लिखने के बाद पुलिस कमिश्नर डीसीपी देहात के आदेश पर एत्मादपुर एसीपी के दिशा निर्देश में टीम बनाई गई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों तक पुलिस पहुंची चोरी की माल को हाथरस बचने के लिए कर जा रहे थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया अन्य लोग फरार हो गए एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया बंसी पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश निवासी नगला चौब सिंह थाना बरहन जिला आगरा
साथी कन्हैया पुत्र कृष्ण मुरारी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था