अगवा मासूम को 24 घंटे के भीतर किया बरामद, आरोपी दबोचा

आगरा। दीवानी में आए एक युवक से राहगीर ने दोस्ती कर भरोसा जीत लिया। बच्चों की देखभाल का विश्वास दिलाकर मौका पाते ही उसने दो साल के बच्चे को उठा लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी एटा ककेरा निवासी पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्चा सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के केके नगर निवासी सुमित वर्मा की पत्नी का केस कोर्ट में विचाराधीन है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सुमित अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ अधिवक्ता से मिलने दीवानी पहुंचे। रास्ते में उनकी मुलाकात पंकज से हुई, जिसने खुद को परिचित बनाकर उनका विश्वास जीत लिया और उनके साथ दीवानी परिसर
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को सफलता तक गया। पंकज इस परिवार से काफी घुल-मिलकर बात करता रहा।
इसचीच सुमित अपनी बेटी को बाथरूम ले गए, तभी पंकज उनके दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी बच्चा नाहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने क्षेत्र के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। बुधवार रात को आरोपी पंकज को खंदारी चौराहे के पास से दबोच लिया गया और उसके कब्जे से बच्चा सकशाल बरामद कर लिया गया।