आगरा
ताजमहल देखने आए पर्यटक का बच्चा हुआ गुम पुलिस ने खोज निकाला

आगरा। जनपद महोबा से ताजमहल देखने आए पर्यटक का 06 वर्षीय बेटा जो पश्चिमी गेट से बाहर आते समय भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ गया। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई, तत्काल सीसीटीवी, रेडियो अनाउंसमेंट एवं आरटी सेट मैसेज से संदेश का प्रसारण कराया गया। ताज सुरक्षा पुलिस ने मात्र 15 मिनट के अंदर बच्चे को खोज कर परिजनों से मिलाया, बच्चे को सकुशल पाकर आगरा पुलिस की सहायता के लिए परिजनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।