आगरा
पुलिस ने लौटाया पर्यटक का बैग, जताया आभार

आगरा। आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस में छूटे ज्वेलरी सहित बैग की सूचना पर GRP आगरा कैंट टीम द्वारा पु०अ०रे० के निर्देशन में उक्त बैग को ट्रेन से खोजकर संबंधित को किया सुपुर्द। बैग पाकर यात्री द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की।