ट्रांस यमुना पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ में पकड़ा

आगरा। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी युवक के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
एसीपी ने बताया कि ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया स्थित राधा नगर कॉलोनी में एक युवक ने 29 अगस्त को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। इसकी जानकारी जैसे ही थाने पर पहुंची तो थाना प्रभारी ने घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक छोटू पुत्र सुरेश निवासी राधा नगर घटना को अंजाम देने के बाद कहीं भागने की फिराक में ईंट मंडी के पास खड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी घेराबंदी कर ली।
पुलिस को देखते ही छोटू ने फायरिंग शुरू कर दी। जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी छोटू के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस बरामद कर लिए हैं। मुठभेड़ में थाना प्रभारी रोहित कुमार, टेडी बगिया चौकी इंचार्ज ऋषि कुमार, एसआई संदीप, एसआई हिमांशु सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।