तहरीर में से तमंचे वाली बात हटा दो फिर मुकदमा लिख लेंगे

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में एक दुकान में घुसकर 10-12 दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। मौके पर मौजूद लोगों को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि तमंचे से फायरिंग भी की गई। पीड़ित ने कारतूस का एक खोखा पुलिस के हाथ में भी सौंपा। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इतना सब होने के बाद भी ताजगंज थाना पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। मुकदमा दर्ज करने के लिए पीड़ित के परिवार को कई चक्कर लगवा दिए।आरोप है कि पुलिस बोल रही थी तहरीर में से तमंचे वाली बात हटा दो। फिर मुकदमा लिख लेंगे। शुक्रवार की शाम को पीड़ित का परिवार एसीपी से मिला जब जाकर उन्होंने मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है।
बाग खिन्नी महल में देव सिंह की परचूनी की दुकान है। उनके बेटे मनीष ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10:00 बजे उनके भाई विशाल का मित्र अमित उनकी दुकान पर आया था। अमित के पीछे-पीछे 10-12 युवक आए और दुकान में आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मनीष ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी बुरी तरीके से पीटा। मनीष का कहना है कि तमंचे से फायरिंग भी की गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आई। घायल मनीष ने बताया कि पुलिस को तमंचे का खोखा हाथ में दे दिया गया था। इसके बाद वह नीति बाग चौकी पर गए जहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद वह थाने गए तो सुबह 4:00 बजे उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल तो करा दिया गया लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। मनीष का कहना है कि वह बोल रही थी की तहरीर में से तमंचा वाली बात हटानी पड़ेगी, उसके बाद ही मुकदमा दर्ज होगा। मनीष के परिजनों ने कहा कि आरोपी अपने साथ तमंचा लेकर आए थे। फायरिंग भी की थी तो यह बात कैसे हटा दें। पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और थाने से टरका दिया। शुक्रवार शाम को मनीष के परिजन एसीपी से जाकर मिले और उन्हें पूरी बात बताई इसके साथ ही उन्हें वह वीडियो भी दिखाई जिसमें दबंग उन्हें पीट रहे हैं। यह भी बताया उनका भाई मनीष घायल है उसे जिला अस्पताल से एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। एसीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा। इसके बाद उनका मुकदमा दर्ज हो रहा है। मनीष के भाई विशाल के द्वारा तहरीर में अमन गुर्जर, विक्की गुर्जर, अवज गुर्जर, जीतू गुर्जर, अंकित, तरुण, गजेंद्र, विवेक ठाकुर के नाम लिखकर दिए हैं। मामले में इंस्पेक्टर जसवीर सिरोही से बात की गई तो उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।