रेलवे ट्रैक पर मिला बीकॉम छात्र का शव, परिजनों ने युवती के चाचा पर लगाया हत्या का आरोप

आगरा। लोहामंडी राजनगर के पास रेलवे ट्रैक पर गुरुवार देर शाम एक 20 वर्षीय बीकॉम छात्र संदेश का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक छात्र के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए एक युवती के चाचा पर आरोप लगाया है।
अंतिम कॉल ने बढ़ाया संदेह
परिजनों के अनुसार बुधवार को संदेश अपनी मां के साथ गैलाना सिकंदरा ननिहाल गया था। गुरुवार शाम उसने अपने मामा के बेटे मनु को फोन कर बताया कि उसे एक युवती के चाचा ने पकड़कर मारपीट की है। इसके बाद उसने लोकेशन भी भेजी, लेकिन परिजनों के पहुंचने से पहले ही वह गायब हो गया।
पुलिस कार्रवाई
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि युवक को रेलवे की तरफ जाते हुए देखा गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवती के चाचा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।
परिजनों का आरोप – हत्या हुई है
मृतक के परिवार का कहना है कि संदेश की हत्या की गई है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और अब सबकी नजर पुलिस जांच पर टिकी है।