आगरा में 1 से 30 सितंबर तक चलेगा “नो हेलमेट-नो फ्यूल” अभियान, पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी

आगरा – ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शनिवार को डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 1 से 30 सितंबर तक शहर में नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान चलाया जाएगा। पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस दिए जाएंगे और बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
सड़क सुरक्षा पर फोकस
बैठक में बताया गया कि ओवरस्पीडिंग, मोबाइल पर बातचीत, गलत दिशा में वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट व बिना हेलमेट सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं। जिन चालकों ने हेलमेट लगाया, उनकी मृत्यु दर बेहद कम पाई गई। इसी उद्देश्य से यह विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है।
गड्डा मुक्ति अभियान में सख्ती
डीएम ने शहर की सड़कों पर गड्डा मुक्ति अभियान में हो रही ढिलाई पर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि सभी गड्ढे तुरंत भरे जाएं तथा बरसात के बाद सड़क निर्माण का कार्य पूरा किया जाए।
अतिक्रमण पर सख्त रुख
ग्वालियर रोड और एनएच-19 पर नालों के ऊपर किए गए स्थाई अतिक्रमण को लेकर डीएम ने आदेश दिया कि 15 दिन में अतिक्रमण हटाया जाए, अन्यथा पक्के निर्माण तोड़े जाएंगे और विशेष अभियान चलाया जाएगा।
एमजी रोड पर विशेष निगरानी
एमजी रोड पर मेट्रो कार्य से सड़कों के संकरे होने और पेट्रोल पंपों द्वारा गलत दिशा से आने वाले वाहनों को पेट्रोल दिए जाने पर डीएम ने चेतावनी दी और सभी संबंधित पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन आलोक अग्रवाल, ललित कुमार, आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राघवेन्द्र सिंह वर्मा, बीएसए जितेन्द्र कुमार गौड़, जिला आबकारी अधिकारी कृष्णपाल यादव, एनएचएआई व विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसिपल शामिल रहे