आगरा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न,अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जिला आगरा की बहुप्रतीक्षित त्रैमासिक बैठक शनिवार को सुबह 11 बजे नागरी प्रचारिणी सभा भवन, आगरा कॉलेज के सामने आयोजित की गई।
यह बैठक विंध्याचल धाम में सम्पन्न प्रदेशीय बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में की गई, जिसमें राष्ट्रीय एवं मंडलीय पदाधिकारी विशेष रूप से शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने की तथा संचालन जिला महामंत्री प्रमेंद्र फौजदार ने किया।
बैठक में जिला स्थायी समिति गठन की समीक्षा, आगामी जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों, पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं और पत्रकारों के दुर्घटना बीमा जैसे पत्रकार हितों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर विस्तृत विमर्श किए गए। साथ ही स्थानीय परिस्थितियों से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकरदेव तिवारी ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आगरा में कई दशकों से पत्रकार उत्पीड़न व अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाकर पत्रकारों को न्याय दिलाने का काम किया है। उन्होंने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राष्ट्रीय सचिव नरेश सक्सेना ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की शुरुआत आगरा जब से हुई है जब ग्रामीण क्षेत्र में एक दो पत्रकार हुआ करते थे उन्होंने संगठन के लिए क्या क्या किया जब पत्रकारों को न्याय दिलाने में कामयाब हुए। उन्होंने आगे आने वाले समय में जिला सम्मेलन के लिए सहयोग करने के लिए कहा।
मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने स्थाई समित की बैठक व संगठन के सभी सदस्यों को सामूहिक इंश्योरेंस कराने पर विस्तार से चर्चा की।
जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने कहा कि यह बैठक पत्रकारों के हितों और अधिकारों को मज़बूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से सामूहिक जीवन बीमा कराने पर जोर दिया। और जिला सम्मेलन के लिए सभी तहसीलों से प्रस्ताव मांगे।
बैठक में राजपाल भारद्वाज, छतरपाल सिंह,अजय मोदी,मंगल परमार,देवेश कुमार शर्मा, भोजकुमार फौजी, अमरपाल सिंह, हरेंद्र कुमार, सुभाष चंद, मुकेश शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, मोहन लाल जैन, श्रीकांत पाराशर,अमित त्यागी,भुवनेश्वर पौनिया, दीनदयाल मंगल,राजकुमार,राहुल आमीन, भारत यशपाल, दिलशाद, मुहम्मद इस्माइल, विष्णु त्यागी, अनिल वितरियां, आशीष शाक्य,देवेश कुमार , जयसिंह सोलंकी, संजय कुमार कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button