नकली दवाओं के कारोबार पर सरकार मेहरबान: राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन

आगरा। नकली दवाओं के कारोबार पर हुई बड़ी छापेमारी के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुमन ने कहा कि अपराध करने वालों को दंड नहीं मिलता, इसी कारण अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस पर अपराधियों का मनोवैज्ञानिक दबाव घट चुका है।
भारत नकली दवा निर्माण में पहले स्थान पर – WHO रिपोर्ट
प्रेसवार्ता में सांसद सुमन ने बताया कि WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में नकली व अवैध दवाओं का लगभग 17 लाख करोड़ रुपए का गोरखधंधा है, जिसमें भारत पहले स्थान पर है।
उन्होंने खुलासा किया कि 2019 से 2025 तक भारत में 5,74,233 दवाओं के सैंपल लिए गए, जिनमें से केवल 16,839 ही गुणवत्ता के अनुरूप पाए गए।
नकली दवा बनाने वालों में से सिर्फ 5.9% पर कार्रवाई हुई, जबकि बाकी को राजनीतिक संरक्षण देकर बचा लिया गया।
भाजपा पर बड़े आरोप
रामजीलाल सुमन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी बड़ी दवा कंपनियों से मोटा चंदा लेती है, इसी कारण उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती।
उन्होंने कहा कि यही कंपनियां नकली दवाओं के बड़े कारोबार में शामिल हैं और इन्हें सरकार का संरक्षण मिला हुआ है।
सांसद ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन दवा माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
आगरा में हुई छापेमारी के बाद भी कठोर कार्रवाई न होने पर सुमन ने मांग की कि इस मामले की तह तक जाकर पूरा खुलासा होना चाहिए।