बरहन में अवैध तमंचे के साथ फोटो वीडियो वायरल करने वाले एक युवक को अवैध तमंचे सहित किया गिरफ्तार

आगरा। थाना बरहन पुलिस टीम चैकिंग,गस्त कर रही थी। उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि युवक अनीश अली उर्फ छुटकना पुत्र मुन्ना खां निवासी गांव मुखवार थाना बरहन जिसके द्वारा अवैध तमंचे के साथ पोस्ट वायरल की गई है। मुखबिर द्वारा बताई गई जानकारी पर थाना बरहन पुलिस टीम ने पहुंचकर गांव मधूकी मोड़ से युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए मुकद्दमा पंजीकृत किया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पता चला है कि वह तमंचा अपने शौक पूरे करने व लोगों के अंदर दहशत का माहौल बनाने के लिए रखता था। अपराध रोकने के लिए पुलिस टीमें लगातार चैकिंग व गश्त कर कार्यवाही में जुटी हुईं हैं। कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष बरहन गुरविंदर सिंह , एस आई सुनील कुमार , एस आई सतेंद्र सिंह चौहान , एसआई सतवीर सिंह मौजूद रहे।