आगरा
अवैध धर्मांतरण गैंग का पुलिस ने किया खुलासा 3 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार

आगरा अवैध धर्मांतरण गैंग का पुलिस ने किया खुलासा 3 महिलाओं सहित 8 लोगों को किया गिरफ्तार गैंग का मास्टरमाइंड है राजकुमार लालवानी राजकुमार पहले था सिंधी फिर बना था ईसाई ईसाई बनने के बाद नया नाम रखा पास्टर जीसोशल मीडिया के जरिए लोगों को जोड़ने का काम इंडिया, दुबई,स्पेन के लोग थे राजकुमार के संपर्क में हर रविवार की सुबह 4 बजे ऑनलाइन होती थी मीटिंग इसके बदले में गल्फ कंट्रीज से आता था मोटा पैसाबेटी,अन्य साथियों के खाते में जमा करवाता था पैसे बेटी के नाम पर खुलवाया गया था करंट अकाउंट थाना शाहगंज पुलिस ने किया सिंडिकेट का खुलासा