
आगरा। ललित कला संस्थान के एमएफए के विद्यार्थियों को आज टैबलेट डिवाइस बांटे गए ललित कला संस्थान डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के एमएफए के विद्यार्थियों को कुलपति प्रोफेसर आशुरानी ने टेबलेट वितरण की है ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी जी के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ ओमप्रकाश जी ने सभी छात्रों को बधाइयां दी कुलपति जी ने छात्रों से अपने जीवन में शिक्षा के लिए इसको प्रयोग करने का आवाहन भी किया, नोडल आफिसर दीपक कुलश्रेष्ठ ने सभी व्यवस्था संभाली इस अवसर पर डॉ गणेश कुशवाह भी उपस्थित रहे, टेबलेट डिवाइस पाकर सभी छात्र प्रसन्न दिखाई दिए।