पीएम मोदी के जन्मदिन पर गोद लिए जाएंगे क्षय रोगी

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस (17 सितंबर) के अवसर पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय 100 क्षय रोगियों को गोद लेगा। इस हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा 100 क्षय रोगियों की लाइन लिस्टिंग करके उनकी सूची विश्वविद्यालय को भेज दी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में 17 सितंबर को क्षय रोगियों को विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिया जाएगा। क्षय रोगी के इलाज प्रारंभ होने से लेकर इलाज पूर्ण होने तक विश्वविद्यालय द्वारा गोद लेकर उन्हें पोषण सहायता प्रदान की जाएगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा। इस अवसर पर रोगियों को पोषण पोटली वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीबी मरीज को ठीक होने में छह से सात माह समय लगता है। टीबी की दवा के साथ में सही पोषण सामग्री लेना भी आवश्यक है। मरीजों को पोषण में दिक्कत न हो, इसलिए उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत अब उन्हें पांच सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये अनुदान में दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर सामाजिक संस्थाएं व अन्य द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें उपचार के दौरान प्रत्येक माह पोषण पोटली वितरित करने का कार्यक्रम भी जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा क्षय रोगियों को गोद लिया जाएगा।