जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप, प्रशासन ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

✦ जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप, प्रशासन ने किया क्षेत्र का निरीक्षण
✦ डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी बोले – जनकपुरी उत्तर भारत का सबसे बड़ा आयोजन, पर्यटन से जोड़ा जाए
✦ जनकपुरी महोत्सव के दौरान 18 से 20 सितंबर तक पूरे क्षेत्र में शराब के ठेके रहेंगे बंद
✦ कमला नगर तीन दिन बनेगा नो कार जोन, शाम 6 से रात 12 बजे तक रहेगा प्रतिबंध
✦ सांसद नवीन जैन ने की अपील – कमला नगरवासी शाम 6 बजे से पहले घर लौट आएं
✦ नगर निगम को निर्देश – नालों की सिल्ट तुरंत उठाएं, 100 अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाए जाएं
✦ निर्माण कार्य रोकने के आदेश, कहा – गंदगी न फैले, शेष कार्य जनकपुरी के बाद हो
✦ सुरक्षा और अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए
✦ एडिशनल पुलिस कमिश्नर बोले – यह प्रभु राम का काम है, सब अच्छा होगा, पुलिस हर समय मुस्तैद
✦ आयोजन समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने जताया आभार, संचालन किया पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने
✦ बैठक में प्रशासनिक और समिति के पदाधिकारी रहे मौजूद, तैयारियों को लेकर उत्साह का माहौल