विधायक ने किया गोवर्धन सीएचसी में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ

गोवर्धन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी प्रभारी नेहा चौधरी ने बताया कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं है। एक यूनिट रक्त किसी की पूरी जिंदगी बचा सकता है। यह कार्य न केवल पुण्य है, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित हो रहा है। जो हमें याद दिलाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। सेवा पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और स्वास्थ्य परीक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह,जिला पंचायत सदस्य महादेव शर्मा,गोवर्धन एसडीएम प्राजक्ता त्रिपाठी, डॉ राधावल्लभ सीएमओ,गोवर्धन सीएचसी प्रभारी नेहा चौधरी, राधाकुंड चेयरमैन रामफल मुंशी,पंकज ठाकुर, सियाराम शर्मा,मंडल अध्यक्ष कान्हा शर्मा, आदि मौजूद थे