मथुरा
गोवर्धन में निकली गणेश शोभायात्रा की झांकी

गोवर्धन। गिरिराज नगरी में रामलीला के शुभारंभ पर गणेश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कस्बा के त्रिपोलिया बाजार स्थित जमुना मोहन जी मंदिर में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने गणेश जी के पूजन के साथ भव्य झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा की शुरुआत की। शोभायात्रा त्रिपोलिया बाजार से प्रारंभ होकर कस्बा के बड़ा बाजार, हाथी दरवाजा, चकलेश्वर, दसविसा , सौंख अड्डा, दानघाटी मंदिर होते हुए मानसी गंगा की परिक्रमा के साथ समापन हुआ। कस्बावासियों ने जगह -जगह रोककर शोभायात्रा का पुष्प बर्षा व पूजन कर स्वागत किया। इस अवसर पर बृजेन्द्र सैनी, रामधन शर्मा,दिलीप कौशिक,हेमंत शर्मा, विनायक,मुकुट बिहारी कौशिक, योगेन्द्र
लवानिया,पुरुषोत्तम शर्मा,पप्पू सोनी, हरिओम कौशिक आदि मौजूद थे