डॉ दिनेश शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान

लखनऊ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद राज्यसभा डॉ दिनेश शर्मा द्वारा ऐशबाग स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर नवजात शिशुओं को पोषण, टीकाकरण तथा उनकी चिकित्सा के अन्य संचालित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। ऐशबाग स्वास्थ्य केंद्र के बाहर मोदी जी के जन्मोत्सव को मनाने के लिए एकत्रित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जीवन के 75 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्तव्य निष्ठ प्रधानमंत्री ने एक दिन का भी अवकाश अपने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यकाल में नहीं लिया ।उनका एक ही उद्देश्य है कि भारत एक विकसित राष्ट्र बने। आज गरीबों को 5 लाख रुपए तक का आयुष्मान कार्ड से मुफ्त चिकित्सा, गरीबों को मकान, किसानों को सम्मान निधि, बालिकाओं को मुफ़्त शिक्षा तथा नौजवानों के रोजगार सृजन के लिए तमाम योजनाओं का संचालन उन्हें अन्य राजनेताओं से अलग करता है। विश्व पटल पर लगातार 4 वर्षों से लोकप्रियता के मापदंडों पर नंबर एक स्थान पर विराजित रहना, निश्चित रूप से यह भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाता है। उपस्थित जन समूह ने एक स्वर से “मोदी जी शतायु हो” के नारों से वातावरण को गुजयमान बना दिया। कार्यक्रम के बाद डॉक्टर दिनेश शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों द्वारा सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा मध्य प्रदेश से सीधे पूरे देशवासियों को दिए गए संबोधन को वहां पर उपस्थित जनसमूह द्वारा ध्यान से सुना गया।