आगरा
आगरा में एक बार फिर दवा कारोबारियों पर छापेमारी हुई शुरू

आगरा। एक बार फिर दवा कारोबारियों पर छापेमारी हुई शुरू
मुख्यालय में शिकायत मिलने के बाद मिले आदेश पर आगरा का ड्रग विभाग हुआ सक्रिय
आगरा के फब्बारा स्थित स्थित दवा मार्केट में गोगिया परिवार की तीन फर्मों पर जांच को पहुंचे आधा दर्जन अधिकारी
राधे कृपा फार्मा,एन के एंटरप्राइजेज,और गोगिया मेडिकल एजेंसी पर पहुंचे अधिकारी
फर्मों पर पहुंचे अधिकारियों ने तीनों फर्मों से 12 सैंपल किए कलेक्ट
ड्रग विभाग की टीम ने आगरा में कार्यवाही में सामने आए हे मां और बंसल मेडिकल से बैक फॉरवर्ड लिंक की भी जांच की