आगरा

बिहार ले जाई जा रही एक लाख की शराब जीआरपी द्वारा पकड़ी

इटावाः एक्सप्रेस से तस्करी करके विहार ले जाई जा रही 54 बोतल ब्रांडेड अंग्रेजी शराब राजकीय रेलवे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देर रात जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर बरामद कर ली। हालांकि पिछले बार की तरह अबकी बार भी शराब तस्कर जीआरपी से बच निकले। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है। शराब की बोतलें नई अटैची और बैग में भरकर रखी गई थीं।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात जंक्शन पर संदिग्ध व्यक्ति एवं सामान की चेकिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा था। तभी टीम को ट्रेन के जरिए दिल्ली से विहार तस्करी कर शराब ले जाने की सूचना मिली। इस पर सघनता से रात्रि में स्टेशन के साथ ट्रेनों में चेकिंग शुरू की गई। मंगलवार रात्रि करीब दो बजे जंक्शन पर पहुंची गाड़ी संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट कोच नंबर एचए-1 में चेकिंग के दौरान तीन ट्राली बैंग के साथ एक हैंड बैग भी संदिग्ध रखे मिले। जिसके संबंध में ट्रेन में सवार यात्रियों से पूछताछ
जीआरपी द्वारा पकड़ी गई शराब स्वयं
की गई तो किसी ने उसके मालिक के संबंध में नहीं बताया। टीम ने तीनों ट्राली बैग एवं दो हैंड बैग को कब्जे में लेकर उनकी तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी ब्रांडेड शराब की जानी वाकर और रेड लेवल महंगी अंग्रेजी शराब की कुल 54 बोतलें बरामद हुई। जिसे जब्त कर आबकारी अधिनियम में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शराब सीज किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिल्ली माकां शराब की कीमत लगभग एक लाख के आसपास है। जिसे शराब तस्कर
संभवतः दिल्ली से खरीदकर महंगे दामों में बेचने के लिए बिहार ले जाने की फिराक में थे, क्योंकि बिहार में शराब पर प्रतिबंध है और इन दिनों वहां चुनावी माहौल भी है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों की तलाश की जा रही है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि तस्कर ट्रेन में शराब को कैसे और किसकी मदद से लेकर चढ़े। इसकी जांच की जाएगी। एक लाख की शराब जब्त करने में उनके साथ एसआई कोमल कुंतल एवं पूरी टीम शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button