जाट समाज से माफी मांगें रामजीलाल सुमन : जगवीर सिंह तोमर पूर्व ब्लॉक प्रमुख

आगरा। खंदौली क्षेत्र के गिजोली गांव में हुए एक जातीय तनाव मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर ने कहा हम समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा जाट समाज के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान की कठोर आलोचना करते हैं।
किसी भी जनप्रतिनिधि, विशेषकर संसद के सदस्य, से अपेक्षा की जाती है कि वे सर्व समाजों का सम्मान करें। इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी न केवल अस्वीकार्य है बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी घातक है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और रामजीलाल सुमन सार्वजनिक रूप से जाट समाज से माफी मांगें।
हम सबका दायित्व है कि आपसी भाईचारे और सम्मान को बनाए रखें।
आपको बता दें कि यह विवाद खंदौली क्षेत्र के गिजोली गांव में हुए एक जातीय तनाव से जुड़ा है। बीते शनिवार को गिजोली में जाट और जाटव समाज के लोगों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी, जिसमें जाटव समाज के रामसेवक घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन जाट समाज के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।