: रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी और भतीजे के साथ लूट,
ऑटो सवार बदमाशों ने चाकू और पेचकस के बल पर दिया वारदात को अंजाम
आगरा: थाना खंदोली क्षेत्र के मुढी चौकी अंतर्गत रामबाग से आवलखेड़ा जा रहे ऑटो में सवार रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी और भतीजे के साथ लूट की वारदात सामने आई है। घटना शुक्रवार तड़के सुबह जलेसर रोड स्थित रामदास गोल्ड के पास हुई। पीड़ित परिवार के अनुसार, ऑटो में सवार बदमाशों ने चाकू और पेचकस के दम पर जेवरात और नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित महिला करीब एक घंटे तक राहगीरों से सहायता की गुहार लगाती रहीं, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद कुछ रेस लगाने वाले युवकों ने उनकी बात सुनी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के लगभग आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को लेकर मुढी चौकी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
उनके साथ घटना को दिया अंजाम सावित्री देबी पत्नी दयानन्द सिसोदिया निवासी आवला खेड़ा अपने भतीजे सुनील के साथ अपने मायके फतेहपुर से ट्रेन से टुडला रात दो बजे उतरे थे उसके बाद बस द्वारा रामबाग पहुँचे रामबाग से दोनों ऑटो में बैठ कर अपने घर आवलखेड़ा जा रहे थे जैसे ही ऑटो रामदास कोल्ड स्टोरज के पास पहुंचा ऑटो चालक ने ऑटो को आविदगड़ खंदौली की ओर सुनसान रास्ते में मोड़ दिया ज़ब ऑटो रामबाग से चला तो उसमे चालक के अलावा एक व्यक्ति ओर बैठा हुआ था. ऑटो चालक ने चालीस रुपए सवारी के हिसाब से तय होकर आवलाखेड़ा के लिए चला था.
				
					


