
पति गया था परिक्रमा देने देवर ने दबोच ली भाभी
नंद नहीं आती तो लुट जाती भाभी की इज्जत
चचिया ससुर के बेटे ने दिया घटना को अंजाम
थाना पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर लिखा गया मुकदमा
आगरा मामला थाना हरी पर्वत क्षेत्र का है महिला ने पुलिस कमिश्नर से प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी उसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया इलाका पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति परिक्रमा देने के लिए गए थे तभी चचिया ससुर के लड़के ने उसे कमरे में आकर बुरी नीयत से दबोच लिया की पुकार मचाने पर ननंद आ गई अगर उसे समय नंद नहीं आती तो उसकी इज्जत लूट ली जाती नंद के आने पर राहुल दूसरी छत से कूद कर भाग गया महिला का आरोप है कि उसकी छोटी बच्ची है स्कूल छोड़ने के लिए जाती है तभी राहुल रिश्ते में देवर लगता है उसे रास्ते में परेशान करता है घिनौनी हर कत करता है सास ससुर काम करने के लिए चले जाते हैं पति सुबह काम से निकल जाते हैं अकेली घर में रह जाती है कई बार शिकायत की गई है लेकिन इस काम में राहुल की मां सहयोग करती है उसे समझती नहीं पुलिस कमिश्नर के आदेश पर राहुल और उसकी मां पार्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है महिला का कहना है कि तीन मंजिल मकान है जिसमें पहली मंजिल पर चचिया ससुर रहते है दूसरी मंजिल पर सास ससुर रहते हैं तीसरी मंजिल पर महिला रहती है आए दिन राहुल उसे परेशान करता है आए दिन उसकी हरकतें बढ़ती जा रही हैं उसने जीना दुश्वार कर दिया है झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी जाती है पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद थाना हरी पर्वत में वजीरपुरा निवासी राहुल एवं उसकी मां पार्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है
				
					


