
आगरा ब्रेकिंग।।
आगरा से हथियारों की अवैध फैक्ट्री का खुलासा
आगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना डोकी ने किया खुलासा।
अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर किया बड़ा खुलासा
थाना प्रभारी योगेश कुमार व टीम की मेहनत लाई रंग, चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई,
सर्विलांस व पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से तीन आरोपी दबोचे
फैक्ट्री से बरामद हुए 15 अदद अवैध असलहा।
फैक्ट्री से 09 तमंचे .315 बोर, 03 रायफल .315 बोर जब्त।
01 रायफल 12 बोर और असलहा बनाने का सामान भी मिला।
हथियार बनाने के उपकरण और लोहे की पाइपें भी बरामद
आरोपियों से मोबाइल ओर 8000 रुपए भी हुए बरामद
थाना प्रभारी योगेश कुमार की सूझबूझ और तत्परता से हुआ खुलासा
आगामी पंचायत चुनाव से पहले अवैध असलहा तस्करों को लगा बड़ा झटका
आगरा के थाना डौकी क्षेत्र का पूरा मामला।।
				
					


