आगरादेश-दुनिया

आसमान या पाताल में चल रही फर्जी शिक्षा समिति, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

पिता की मृत्यु के बाद बेटा बन गया फर्जी प्रबंधक

फर्जी शिक्षा समिति कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

पिता की मृत्यु के बाद बेटे ने अपने आप को कर दिया प्रबंधक घोषित

सोसाइटी जमीन पर चल रही या आसमान में कोई जगह नहीं

सरकारी धन का गवन बहन ने कोर्ट के आदेश पर लिखाया मुकदमा

आगरा सरकारी धन का दुरुपयोग सभी विभाग करने में लगे हुए हैं केवल सेटिंग चाहिए तमाम मामले ऐसे आए हैं जहां विवाह के नाम पर सरकारी पैसे की लूट मची हुई है अधिकारियों की मिली भगत से बहन भाइयों को पति-पत्नी बनाकर पैसा निकाल लिया जाता है सरकारी कर्मचारी सरकारी पैसे की लूट करने में लगे हुए हैं प्राइवेट लोगों का सहयोग कर बंदर बाट कर लेते हैं नया मामला आया है एक शिक्षा समिति के लिए भवन नहीं है किसी भी तहसील में बैनामा नहीं है लेकिन सरकारी कागजों में समिति संचालित हो रही है सरकारी पैसा उपलब्ध हो रहा है जिस व्यक्ति ने समिति रजिस्टर्ड कराई थी उसकी मृत्यु हो चुकी है मृतक के बेटे ने फर्जी तरीके से अपने आप को प्रबंधक घोषित कर लिया और पुराने सभी सदस्यों को हटाते हुए नए सदस्य बनाकर समिति तैयार कर ली जिस जगह पर समिति संचालित होने की बात की जा रही है वहां भवन मौजूद ही नहीं है ना कोई जमीन है यह खुलासा जब हुआ के मृतक की बेटी के द्वारा अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया प्रार्थना पत्र के बाद भाई और उसके सहयोगियों ने बहन के साथ मारपीट की थाने पर गई लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया महिला वकील होने के कारण कोर्ट की शरण ली उसके बाद कोर्ट के आदेश पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश हुए हैं

मामला थाना ट्रांस जमुना क्षेत्र का है कोर्ट के आदेश पर थाने में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है हेमलत एडवोकेट के द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पिता जमुना प्रसाद के द्वारा 2006 में शीला देवी शिक्षा समिति के नाम से एक सोसाइटी रजिस्ट्रेशन कराई थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 24 41 / 2005,6 है दिनांक 23 मार्च 2006 को समिति रजिस्टर्ड हुई जिसका एजी नंबर 41295 है जमुना प्रसाद की मृत्यु के बाद उनके बेटे राकेश कुशवाहा के द्वारा फर्जी तरीके से अपने आप को प्रबंधक घोषित कर लिया और सहयोगियों को पदाधिकारी बना दिया निबंधन कार्यालय से कागजात निकल गए तो पता चला के फर्जी तरीके से पहले सदस्यों के स्टांप बनाए गए हैं जिसमें कहा गया है कि समय न देने पर समिति छोड़ रहे हैं जबकि किसी भी सदस्य के द्वारा ऐसा शपथ पत्र नहीं दिया गया है जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई तो सभी ने मिलकर हेमलता के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी गई जिसका प्रार्थना पत्र थाने पर दिया गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो हेमलता एडवोकेट द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कोर्ट ने मामले को गंभीरता से देखते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश किए हैं हेमलता एडवोकेट का आरोप है कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है जिस जगह पर शांति होने की बात की गई है उसे जगह का किसी के पास कोई बैनामा नहीं है नहीं समिति संचालित है कोई भवन मौजूद नहीं है 1200 वर्ग गज में भवन का निर्माण दिखाया गया है वहां मौजूद नहीं है बैलेंस शीट सभी फर्जी बनाई गई हैं कोर्ट के आदेश पर प्रबंधक राकेश कुशवाह पुष्पेंद्र कुमार पुत्र वीरपाल गल्ला मंडी समित नगर नगला मोहनलाल आगरा अध्यक्ष रणवीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह शंभू पैलेस देवी रोड आगरा उपाध्यक्ष राकेश कुमार प्रदीप शंभू विहार कॉलोनी होशियार सिंह रामकली, आशा देवी ओमप्रकाश सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button