
हरा पेड़ काटने पर तीन के खिलाफ मुकदमा
आगरा थाना बरहन के गांव नयावास में पापड़ी का पेड़ काटने पर वन विभाग द्वारा थाने पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
मामला ग्राम पंचायत चोकड़ा के मजरा नयावास का है पापड़ी का पेड़ काटने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई थी मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया वन विभाग द्वारा तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
रामवीर सिंह पुत्र मोजीराम ग्राम नयावास
जगन्नाथ पुत्र किशोरी लाल
 बेनामी पुत्र जगन्नाथ निवासी खरगपुर खंदौली आगरा
				
					


