
अस्पताल में महिला की मौत डॉक्टर फरार
आगरा यमुना पार क्षेत्र अस्पताल के नाम पर कसाई खाना बन चुका है इन अस्पताल में कुछ भी हो सकता है कोई जिम्मेदार नहीं है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को केवल महीने दरी से मतलब कौन क्या कर रहा है कौन डॉक्टर है कौन अस्पताल चल रहा है कोई जिम्मेदारी नहीं कोई मामला सामने आता है तो कार्रवाई की बात की जाती है नोटिस दिया जाता है और मोटी रकम वसूली जाती है करवाई केवल दिखावा मात्र होती है जिन अस्पतालों को सील किया गया था उन अस्पतालों को फिर से खोल दिया गया है आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की आंखों में मोतियाबिंद आने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा यमुना पार क्षेत्र में हर रोज एक दो मामले आते रहते हैं लेकिन कार्रवाई कौन करेगा यहां कार्रवाई करने वाला ही कर हो तो फिर किस उम्मीद की जा सकती है 
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया स्थित एक अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया था परिजनों का आरोप है तो पेट दर्द हो रहा था डॉक्टर के कहने पर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया उसे समय बाद ही महिला की मौत हो गई आखिरकार डॉक्टर हैं या कसाई समय पर उपचार होता तो महिला की जान नहीं जाती इनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी किसी को कोई पता नहीं सूचना पर पुलिस भी पहुंची है लेकिन अस्पताल छोड़कर डॉक्टर स्टाफ फरार हो गया है कुछ दिन पहले एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था यहां डॉक्टर मरीज की हत्या करने की बात कर रहा है ऐसे अस्पताल पर क्या शिकंजा कसा गया स्वास्थ्य विभाग को ही पता होगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम केवल अस्पतालों से पैसा होगा ही में लगी रहती है जैसे-जैसे त्योहार आते हैं टीम क्षेत्र में रवाना हो जाती हैं और डॉक्टर क्लीनिक अस्पताल सभी जगह जाकर रकम वसूलती हैं उनकी टीम कार्रवाई करने नहीं जाती केवल त्योहार पर पैसा वसूलने जाती हैं जो व्यक्ति पैसा देते हो उसके खिलाफ कार्रवाई कैसे होगी जबकि सरकार के आदेश है कि फर्जी डॉक्टर झोलाछाप सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए अभी इसी महीने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एसओजी टीम के द्वारा झोलाछाप क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी जिसमें कई दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन आगरा है जनाब यहां चांदी के जूते के दम पर सब कुछ होता है स्वास्थ्य विभाग अपनी आंखें बंद कर सोता है कोई सुनने वाला नहीं कोई कहने वाला नहीं नेता अधिकारी बहरे हो चुके हैं कुछ भी करते रहो किसी को कोई मतलब नहीं
				
					


