कर्ज और ब्याज चुकाने पर सूदखोर महिला ने लगाई पेनल्टी, गर्भवती को घर के बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

आगरा। यमुना पार क्षेत्र में सूदखोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है ब्याज पर ब्याज लगाकर रकम को 10 गुना कर देते हैं पैसा लेने वाले से 10 गुना पैसा वसूल लिया जाता है लेकिन पैसा फिर भी बाकी रह जाता है सूदखोर लोगों से मारपीट करते हैं कई घटनाएं सामने आई है लेकिन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती महिला सूदखोर ने गर्भवती महिला को जमकर पीटा जिसकी हालत गंभीर है अस्पताल में उपचार चल रहा है थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंदी बिहार में कर्ज और ब्याज। के रुपए चुकाने के बाद सूदखोर ने पेनल्टी लगाकर रुपये मांगे। पीड़िता का आरोप है कि रुपय और ब्याज दे चुके हैं, उसके बाद भी पेनल्टी और ब्याज के लिए दबंग दंपति और बच्चों ने गर्भवती को घर से बाहर खींचकर जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कालिंदी बिहार निवासी रीता यादव का पति प्रमोद यादव ट्रक चालक हैं। वह आठ माह की गर्भवती है। आरोप है कि उन्होंने 10 महीने पहले 4 प्रतिशत की ब्याज दर से एक लाख पच्चीस हजार रुपये पड़ोसी से उधार लिए थे। जो कि ब्याज सहित एक लाख 45 हजार रुपये नीता देवी, गुड्डी देवी और संजीव वैष्णव के सामने वापस कर दिए।
घटना बुधवार रात करीब 8 बजे पड़ोसी महिला और बच्चों ने घर पर आकर गाली-गलौज करने लगीं। कर्ज और ब्याज चुकाने के बाद पेनल्टी के नाम पर 15 हजार रुपये मंगाने लगीं। विरोध करने पर घर से जबरदस्ती बाहर खींचकर लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। गर्भवती होने के बावजूद पेट में लात मारी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने बताया कि सूदखोर पति व उसकी पत्नी पहले भी चार दिन पहले भी मारपीट कर चुके हैं।
एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया कि पीड़ित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
				
					


