
4 दिन पहले घर के अंदर अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने का मामला
बुजुर्ग के साथ घर में रहने वाले दो युवकों ने की थी हत्या
पुलिस ने दोनों हत्यारोपी संकेत और प्रशांत किए गिरफ्तार
चाकू से गला काटकर की थी हत्या, पांच साल से संग रह रहे थे आरोपी
हत्या कर घर से नहाकर तैयार होकर फरार हुए थे आरोपी
पुलिस को करते रहे गुमराह, अंतिम संस्कार तक रहे थे मौजूद
फिरोजाबाद नई आबादी के रहने वाले है गिरफ्तार अभियुक्त
घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी थी पुलिस को जानकारी
2 दिन से नहीं खुला था घर, खून से सना हुआ मिला था बिस्तर
फिरोजाबाद से मकान बेचकर किराए पर रहने आए थे मृतक राजकुमार आगरा
पास ही किराए पर दुकान चलाकर करते थे गुजारा
अभियुक्तों से लूटी हुई नगदी, ज्वैलरी, चाकू बरामद
थाना सिकंदरा क्षेत्र के कल्पना कुंज, दहतोरा की घटना
				
					


